Spiderman hrithik roshan biography in hindi language
Home / Celebrity Biographies / Spiderman hrithik roshan biography in hindi language
ऋतिक रोशन की पहली फिल्म सुपरहिट हो गई थी जिसकी वजह से उनका करियर काफी जल्दी सिनेमा जगत में उभरता हुआ नजर आया था. फिल्मी सितारे ऋतिक रोशन ने अपने आपको फिल्मी जगत में कई फिल्मों के द्वारा नई बुलंदियां प्राप्त की है. बरजात्या’ थे और फिल्म में ऋतिक ने ‘प्रेम किशन माथुर’ नाम के किरदार को दर्शाया था। इस फिल्म में मुख्य किरदारों को करीना कपूर, ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन ने अभिनय किया था।
उसी साल ऋतिक ने फिल्म ‘कोई… मिल गया’ में भी अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘राकेश रोशन’ थे और फिल्म में मुख्य किरदारों को ऋतिक रोशन, प्रीती ज़िंटा और रेखा ने अभिनय किया था। फिल्म में ऋतिक ने ‘रोहित महरा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। उस साल की ऋतिक की दोनों फिल्मो को दर्शको ने बहुत पसंद किया था।
ऋतिक ने साल 2004 में फिल्म ‘लक्ष्य’ में अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘फरहान अख्तर’ थे और फिल्म में ऋतिक ने ‘करन शेरगिल’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था और फिल्म ने भी एक अच्छी कमाई के साथ अपना नाम सफल फिल्मो की सूचि में दर्ज किया था।
ऋतिक रोशन का फिल्मो का बाद का सफर
साल 2006 में ऋतिक ने फिल्म ‘क्रिश’ में अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘राकेश रोशन’ ही थे और फिल्म में ऋतिक ने ‘कृष्णा महरा’ उर्फ़ ‘क्रिश’ और ‘रोहित महरा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म में ऋतिक के साथ मुख्य किरदारों को प्रियंका चोपड़ा, रेखा और नसीरुद्दीन शाह ने अभिनय किया था।
उसी साल ऋतिक ने फिल्म ‘धूम 2’ भी अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘संजय गढ़वी’ थे और फिल्म में ऋतिक ने ‘आर्यन’ और ‘मिस्टर ए’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म में मुख्य किरदारों को अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, उदय चोपड़ा, बिपाशा बसु और ऋतिक रोशन ने अभिनय किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में ब्लॉकबस्टर कमाई की थी।
साल 2008 में ऋतिक ने फिल्म ‘जोधा अकबर’ में अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘आशुतोष गोवारिकर’ थे और फिल्म में रितिक ने ‘जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म में ऋतिक के साथ ऐश्वर्या राय ने मुख्य कियदार को दर्शाया था। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस में सुपरहिट फिल्मो की सूचि में शामिल हुई थी।
साल 2009 और साल 2010 में ऋतिक ने तीन फिल्मो में अभिनय किया था। इन फिल्मो के नाम ‘लक बाय चांस’, ‘गुज़ारीश’ और ‘काइट्स’ थे। तीनो ही फिल्मो को दर्शको ने पसंद नहीं किया था और फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस में कुछ खास कमाई नहीं थी।
ऋतिक रोशन का फिल्मो का सफल सफर
साल 2011 में एक बार फिर ऋतिक रोशन एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ वापिस आए थे। इस फिल्म का नाम ‘ज़िन्दगी ना मिलेगी दुबारा’ था। फिल्म की निर्देशक ‘ज़ोया अख्तर’ थीं और फिल्म में ऋतिक ने ‘अर्जुन सलूजा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म में मुख्य किरदारों को ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कल्कि कोचलिन और कैटरीना कैफ ने अभिनय किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में बेहतरीन कमाई की थी और अपना नाम ब्लॉकबस्टर फिल्मो की सूचि में शामिल किया था।
उसी साल ऋतिक ने फिल्म ‘डॉन 2’ में भी एक अतिथि के रूप में फिल्म में अभिनय किया था। इस फिल्म में ऋतिक ‘डॉन’ के किरदार में ही दिखे थे। फिल्म में मुख्य किरदारों को ‘शाहरुख़ खान‘ ने अभिनय किया था।
साल 2012 में ऋतिक ने फिल्म ‘अग्निपथ’ में अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘करन मल्होत्रा’ थे और फिल्म में ऋतिक ने ‘विजय दीनानाथ चौहान’ नाम के किरदार को दर्शाया था। इस फिल्म में मुख्य किरदारों को संजय दत्त, ऋतिक और प्रियंका चोपड़ा ने अभिनय किया था। फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था।
साल 2013 की शुरुआत ऋतिक ने फिल्म ‘क्रिश 3’ के साथ की थी। इस फिल्म के निर्देशक ‘राकेश रोशन’ थे और फिल्म में ऋतिक ने ‘कृष्णा महरा’ उर्फ़ ‘क्रिश’ और ‘रोहित महरा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। यह फिल्म साल 2003 में आई फिल्म ‘कोई… मिल गया’ और साल 2006 में आई फिल्म ‘क्रिश’ का तीसरा भाग था। फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में एक बेहतरीन कमाई की थी।
साल 2014 की बात करे तो उस साल ऋतिक ने फिल्म ‘बैंग बैंग!’ में अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘सिद्धार्थ आनंद’ थे और फिल्म में ऋतिक ने ‘राजवीर नंदा’ और ‘जय आनंद’ नाम के किरदारों को दर्शाया था। इस फिल्म में ऋतिक ने ‘कैटरीना कैफ‘ के साथ मुख्य किरदारों किया को दर्शाया था। इस फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था और फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस में बेहतरीन कमाई के साथ अपना नाम सुपरहिट फिल्मो की सूचि में दर्ज किया था।
साल 2016 में ऋतिक ने फिल्म ‘मोहेंजो दारो’ में अभिानय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘आशुतोष गोवारिकर’ थे और फिल्म में ऋतिक ने ‘सरमन’ नाम के किरदार को दर्शाया था। इस फिल्म में ऋतिक के साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने मुख्य किरदार को दर्शाया था।
साल 2017 में ऋतिक ने फिल्म ‘काबिल’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘रोहन भटनागर’ नाम का किरदार अभिनय किया था और फिल्म में ऋतिक के साथ ‘यामी गौतम‘ ने मुख्य किरदार को दर्शाया था। फिल्म के निर्देशक ‘संजय गुप्ता’ थे।
साल 2019 में ऋतिक ने दो फिल्मो में अभिनय किया था। उस साल की पहली फिल्म का नाम ‘सुपर 30’ था जिसके निर्देशक ‘विकास बहल’ थे। फिल्म में ऋतिक ने ‘आनंद कुमार’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था और फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस में बेहतरीन कमाई के साथ अपना नाम सफल फिल्मो की सूचि में दर्ज किया था।
उस साल की दूसरी फिल्म का नाम ‘वॉर’ था जिसके निर्देशक ‘सिद्धार्थ आनंद’ थे। इस फिल्म में ऋतिक ने ‘कबीर’ नाम का किरदार अभिनय किया था और फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ ने मुख्य किरदार को दर्शाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई की थी और अपना नाम सफल फिल्मो की सूचि में दर्ज किया था।
ऋतिक ने अपना डेब्यू म्यूजिक एल्बम में भी कर लिया है। उन्होंने सबसे पहले साल 2010 में ‘लेट्स पार्टी’ गाने में डांस किया था। इसके बाद ऋतिक को साल 2015 में यो यो हनी सिंह के गाने ‘धीरे धीरे’ में अभिनेत्री ‘सोनम कपूर‘ साथ अभिनय करते हुए देखा गया था। इसके बाद उन्होंने ‘6 पैक बैंड’ के गाने ‘ऐ राजू’ में भी अभिनय और डांस किया था।
पुरस्कार और उपलब्धियां
ऋतिक रोशन ने अभी तक अपने अभिनय की वजह से कुल 237 से भी अधिक अवार्ड्स को अपने नाम किया है। उनमे से कुछ की जानकारी नीचे मौजूद है।
- साल 2001 में फिल्म ‘कहो ना….
कॉमर्स की डिग्री हासिल करने के लिए उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज को चुना. एक समय ऐसा था जब ऋतिक रोशन की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल होती चली जा रही थी.
- 2003 में प्रीति जिंटा के साथ ऋतिक रोशन ने सबसे सुपरहिट फिल्म “कोई मिल गया” में मुख्य भूमिका का किरदार निभाया था और इसी फिल्म के वजह से ऋतिक ऋतिक के करियर में एक नया मुकाम दर्ज हो गया.
कंगना रनौत ने अपने एक साक्षात्कार में लोगों से बताया कि ऋतिक रोशन उनका आकर्षण पाने के लिए उनके पीछे इधर-उधर घूमते रहते हैं. मगर सुजैन और ऋतिक का विवाहित जीवन केवल 14 वर्षों तक सही तरीके से चलता रहा था. इनके द्वारा किए गए प्रत्येक अभिनय को भारतीय दर्शक और इनके आलोचक भी पसंद किया करते हैं. अपने हुनर और अपनी काबिलियत के दम पर कोई भी इंसान थोड़ा परिश्रम करके अपने जीवन में सफलता को हासिल कर सकता है.
भगवान द्वारा उनको प्राप्त यह एक अनोखी देन है और आज के समय में ऋतिक रोशन के पास दौलत और शोहरत दोनों मौजूद है.
ऋतिक रोशन की पत्नी, बेटे एवं परिवारिक जीवन (Hrithik Roshan Family Detail)
ऋतिक रोशन के पिता का नाम राकेश रोशन है और यह फिल्म निर्माता के रूप में फिल्मी जगत में कार्य करते हैं.
Ans : ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है।
प्रियंका चोपड़ा के मिस वर्ल्ड से हॉलीवुड तक सफ़रयहाँ पढ़ें
ऋतिक रोशन के पूरे जीवन परिचय दें हमें यह सीख मिलती है, कि यदि आपकी अंदर किसी भी प्रकार की कला है या फिर कोई ऐसी स्पेशलिटी है, जिसके जरिए आप सफल हो सकते हैं, तो उसका प्रयोग जीवन में सफल होने के लिए अवश्य करना चाहिए.
इस प्रत्यक्ष प्रमाण को देखकर तो बुजुर्गों द्वारा कही गई यह बात सत्यापित हो जाती है.
ऋतिक रोशन ने अपनी प्रारंभिक एवं कॉलेज की शिक्षा को प्राप्त करने के बाद मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए वह यूएस चले गए थे. हमने ऋतिक रोशन को मल्टी टैलेंटेड कलाकार इसलिए कहा है, क्योंकि डांस और अभिनय के अतिरिक्त ऋतिक रोशन स्टेज परफॉर्मर और पार्श्व गायक भी है. इन दोनों फिल्मी सितारे की लड़ाइयां उन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी रही थी.
मिलाजुला कर रितिक रोशन का पूरा परिवार कहीं ना कहीं फिल्मी जगत से ताल्लुक रखता है.
| पारिवारिक परिचय (Introduction Of Family) | परिचय (Introduction) |
| माता / पिता (Mother & Father) | पिंकी रोशन एवं राकेश रोशन |
| बहन / भाई (Sister / Brother) | सुनैना रोशन |
| पत्नी (Wife) | सुजैन खान |
| बेटा (Son) | रेहान और रिधान रोशन |
अभिनेत्री रेखा के बारे में करीब से जानने के लिए यहाँ पढ़ें
ऋतिक रोशन शिक्षा (Hrithik Roshan Education)
ऋतिक रोशन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा को मुंबई स्कॉटिश स्कूल से प्रारंभ की थी.
इस अभिनेत्री के अलावा ऋतिक रोशन का प्रेम संबंध फिल्मी जगत की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रानौत के साथ भी जोड़ा गया था.
हेमा मालिनी जी का बॉलीवुड से सांसद बनने का सफ़र जानने के लिएयहाँ पढ़ें
ऋतिक रोशन का फिल्मी करियर (Hrithik RoshanFilm Career)
- साल 2000 में राकेश रोशन द्वारा निर्मित और लिखित फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
सुजैन और ऋतिक के विवाहित समय के दौरान सुजैन और ऋतिक को माता-पिता बनने का मौका मिला इन दोनों विवाहित जोड़ियों को उस समय रेहान और रिधान नाम के दो पुत्र हुए थे. रोशन परिवार में ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन फिल्मी जगत में संगीत निर्देशक के रूप में कार्य करते हैं.