Balmukund gupta biography of alberta

Home / Related Biographies / Balmukund gupta biography of alberta

वे ‘रिफाहे आम’ अखबार और मथुरा के ‘मथुरा समाचार’ उर्दू मासिकाओं में दीनदयाल शर्मा के सहयोगी रहे थे और उसके बाद 1886 में चुनार के उर्दू अखबार ‘अखबारे चुनार’ के दो वर्ष संपादक रहे.

balmukund gupta biography of alberta

के सिलेबस में भी विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ाई जाती हैं। उनकी कृतियों पर कई शोधग्रंथ लिखे जा चुके हैं। वहीं, अनेक शोधार्थियों ने उनके साहित्य पर पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही UGC-NET और UPSC परीक्षा में हिंदी विषय से परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए भी बालमुकुंद गुप्त का जीवन परिचय और उनकी रचनाओं का अध्ययन आवश्यक हो जाता है।

नाम बालमुकुंद गुप्त (Balmukund Gupt)
जन्म 14 नवंबर, 1865 
जन्म स्थान ग्राम गुड़ियानी, जिला रोहतक, हरियाणा 
पिता का नाम लाला पूरणमल 
पत्नी का नाम अनारो देवी 
शिक्षा मिडिल 
भाषा हिंदी 
साहित्य काल आधुनिक काल (भारतेंदुयुगीन रचनाकार)
विधा निबंध, संपादन 
मुख्य रचनाएँ शिवशंभु के चिट्ठे, चिट्ठे और खत व खेल तमाशा। 
निधन 18 सितंबर, 1907, दिल्ली 

हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था जन्म

बाबू बालमुकुंद गुप्त का जन्म 14 नवंबर, 1865 को हरियाणा के रोहतक जिले के ग्राम गुड़ियानी में हुआ था। इनके पिता का नाम ‘लाला पूरणमल’ था। बताया जाता है कि 10 वर्ष की आयु में, वर्ष 1875 में, उन्हें गांव के मकतब भेजा गया था, जहाँ से उन्होंने उर्दू और फारसी की शिक्षा ग्रहण की। बालमुकुंद गुप्त ने जिला स्तर पर होने वाली पांचवीं की परीक्षा उच्च अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। बाद में उन्होंने हिंदी सीखी।

मिडिल तक प्राप्त की शिक्षा 

बालमुकुंद गुप्त आगे की पढ़ाई के बारे में कुछ सोच भी पाते, उससे पहले ही उनके पिता का वर्ष 1879 में आकस्मिक निधन हो गया। इसके बाद पूरे परिवार को संभालने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई। कुछ समय बाद, वर्ष 1880 में, रेवाड़ी के व्यापारी छाजूराम की पुत्री ‘अनारो देवी’ से उनका विवाह हुआ। इसी बीच, स्वाध्याय के बल पर उन्होंने वर्ष 1886 में मिडिल परीक्षा पास की, किंतु इसके बाद कोई औपचारिक शैक्षणिक योग्यता हासिल नहीं कर पाए। बाद में उन्होंने स्वाध्याय ही संस्कृत, बंगला, अंग्रेजी और हिंदी का ज्ञान प्राप्त किया।

बालमुकुंद गुप्त का साहित्यिक परिचय

बताया जाता है कि उर्दू पत्रकारिता में ‘शाद’ उपनाम से बालमुकुंद गुप्त की उर्दू नज़्में मासिक पत्र ‘गुलदस्तों’ में प्रकाशित होती थीं। इसके अतिरिक्त उनकी रचनाएँ ‘उर्दू-ए-मुअल्ला’, ‘विक्टोरिया गजट’, ‘भारत प्रताप’ और ‘अवध पंच’ में भी पढ़ी जाती थीं। वर्ष 1886 में उन्होंने चुनार से प्रकाशित ‘अखबार-ए-चुनार’ का संपादन शुरू किया। फिर इसके दो वर्ष बाद, यानी 1888 में, वह लाहौर से प्रकाशित होने वाले अख़बार ‘कोहेनूर’ के संपादक बने। 1886 से 1889 तक उन्होंने इन उर्दू पत्रों का संपादन किया था।

वर्ष 1889 में हिंदी अखबार ‘हिंदुस्थान’ के संपादक और महान शिक्षाविद् पंडित मदन मोहन मालवीय से उनका परिचय हुआ, जिसके बाद वे ‘हिंदुस्तान’ के संपादकीय मंडल में शामिल हो गए। इस तरह हिंदी पत्रकारिता में बाबू बालमुकुंद गुप्त का आगमन हुआ। इसके बाद लगभग दो वर्षों तक उन्होंने ‘हिंदुस्थान’ का संपादन किया। फिर वे 1893 से 1898 तक ‘हिंदी बंगवासी’ के संपादक रहे।

बालमुकुंद गुप्त ने इसके उपरांत 1899 से 1907 तक प्रतिष्ठित ‘भारत मित्र’ पत्रिका का संपादन किया और उसे नई बुलंदियों तक पहुँचाया। उन्होंने इस पत्रिका में ब्रिटिश हुकूमत की दमनकारी नीतियों के खिलाफ प्रखर रूप से लिखा था। वहीं ‘भारत मित्र’ में प्रकाशित ‘शिवशंभु के चिट्ठे’ ब्रिटिश सरकार की क्रूर नीतियों का कच्चा चिट्ठा थे।

यह भी पढ़ें – प्रख्यात लेखक और कवि दया पवार का जीवन परिचय और साहित्यिक योगदान

बालमुकुंद गुप्त की प्रमुख रचनाएं

बालमुकुंद गुप्त ‘राष्ट्रीय नवजागरण काल’ के दौरान अनेक पत्रिकाओं का संपादन करने के अतिरिक्त साहित्य सृजन में भी सक्रिय रहे थे। इस दौर में उन्होंने बांगला और संस्कृत की कुछ रचनाओं के अनुवाद भी किए थे। नीचे उनकी समग्र साहित्यिक कृतियों की सूची दी जा रही है:-

निबंध-संग्रह 

  • शिवशंभु के चिट्ठे 
  • चिट्ठे और खत  
  • खेल तमाशा

बालमुकुंद गुप्त की कविताएँ 

  • वसंतोत्सव
  • शारदीय पूजा
  • उर्दू को उत्तर
  • तक़रीर मुँह ज़ुबानी
  • दुर्गा-स्तवन
  • ज़रूर कर सकते हो
  • भैंस का स्वर्ग
  • पुरानी दिल्ली
  • सर सैयद का बुढ़ापा
  • राम-विनय

संपादन 

  • हिंदुस्थान
  • अखबार-ए-चुनार
  • हिंदी बंगवासी 
  • भारतमित्र 
  • गुलदस्तों (मासिक पत्र)
  • कोहेनूर

बालमुकुंद गुप्त की भाषा शैली

बालमुकुंद गुप्त की भाषा खड़ी बोली हिंदी है, जिसमें उर्दू शब्दों की प्रमुखता है। उनकी भाषा में निर्भीकता के साथ साथ व्यंग्य-विनोद का पटु दिखाई देता है। वे शब्दों के अद्भुत पारखी थे। उन्होंने अपने लेखन में मुख्य रूप से व्यंग्यात्मक, मुहावरेदार और संबोधन शैली का प्रयोग किया है।

यह भी पढ़ें – प्रख्यात लेखक प्रह्लाद अग्रवाल का जीवन परिचय और कृतियाँ

दिल्ली में हुआ था निधन 

बालमुकुंद गुप्त ने अपने जीवनकाल में अनेक पत्रिकाओं का संपादन एवं साहित्य सृजन किया था। किंतु गंभीर रूप से बीमार होने के कारण उनका 18 सितंबर 1907 को दिल्ली में निधन हो गया। वे आज भी अपनी रचनाओं और हिंदी पत्रकारिता में दिए गए योगदान के लिए जाने जाते हैं।

FAQs

बालमुकुंद गुप्त का जन्म कब और कहां हुआ था?

उनका जन्म 14 नवंबर, 1865 को हरियाणा के रोहतक जिले में ग्राम गुड़ियानी में हुआ था। 

बालमुकुंद गुप्त के माता-पिता का नाम क्या था?

उनकी माता के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, उनके पिता का नाम लाला पूरणमल था। 

बालमुकुंद गुप्त किस युग के लेखक थे?

1888-1889 में लाहौर के उर्दू पत्र ‘कोहेनूर’ का संपादन किया.

सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं मूर्धन्य पत्रकार बालमुकुंद गुप्त का जीवन परिचय और साहित्यिक यात्रा

बालमुकुंद गुप्त आधुनिक हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध निबंधकार, संपादक, समाज सुधारक और कुशल अनुवादक थे। वे खड़ी बोली और आधुनिक हिंदी साहित्य को स्थापित करने वाले लेखकों में से एक थे। हिंदी साहित्य में उन्हें भारतेंदु युग और द्विवेदी युग के बीच की कड़ी माना जाता है। राष्ट्रीय नवजागरण काल के दौरान उन्होंने ‘अखबार-ए-चुनार’, ‘हिंदुस्तान’, ‘हिंदी बंगवासी’ और ‘भारत मित्र’ जैसी महत्वपूर्ण पत्रिकाओं का संपादन किया था। इस दौर में वे साहित्य सृजन में भी सक्रिय रहे। उनकी प्रमुख रचनाएँ हैं- ‘शिवशंभु के चिट्ठे’, ‘चिट्ठे और खत’ एवं ‘खेल तमाशा’। क्या आप जानते हैं कि पिछले कुछ वर्षों से ‘हरियाणा साहित्य अकादमी’ ने बाबू बालमुकुंद गुप्त के नाम पर साहित्य एवं पत्रकारिता क्षेत्र में पुरस्कार प्रारंभ किए हैं।

बाबू बालमुकुंद गुप्त की रचनाएँ भारत के विभिन्न विद्यालयों के अलावा बी.ए.

वे शब्दों के अद्भुत पारखी थे एवं अनस्थिरता शब्द की शुद्धता को लेकर उन्होंने महावीर प्रसाद द्विवेदी से लंबी बहस की.  इनका परिवार बख्शी राम वालों के नाम से प्रसिद्ध था. 1899 में ‘भारतमित्र’ कलकत्ता के वे संपादक भी रहे थे.

रचनाएँ

वह एक पत्रकार के साथ एक लेखक भी रह चुके थे उनके द्वारा लिखी गई प्रमुख रचनाएँ और साहित्यिक विशेषताएं-

निबंध संग्रह – शिवशंभु के चिट्टे, चिट्टे और खत, खेल तमाशा
काव्य संग्रह – स्फुट कविताएँ
उर्दू पत्र – अकबारे चुनार, कोहेनूर
प्रमुख संपादन – अखबार-ए-चुनार, हिंदुस्तान, हिंदी बंगवासी, भारतमित्र आदि.

साहित्यिक विशेषताएं

बालमुकुंद गुप्त के साहित्य की कई विशेषताएं थी जिनके कारण उनका नाम गिने-चुने लिखको में आता था.

उनकी कुछ विशेषताएं-

  • ब्रिटेश साम्राज्य का विरोध – उनको ब्रिटीश साम्राज्य का भारतीयों पर होने वाले व्यवहार और भारतीयों पर लागु होने वाले कानून भी पसन्द नहीं थे जिसका वह अपने लेख में खुल कर विरोध किया करते थे.
  • देश प्रेम की भावना – देश प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी एवं वह देश प्रेम से बढ़कर कुछ भी नहीं समझते थे.
  • गाँधीवादी विचारधारा का प्रतिपादन – वे गाँधी जी से काफी प्रभावित थे और उनकी शान्तिवाद विचारधारा को मानते थे.
  • समाज सुधार पर बल – वह अपने लेख में समाज को सुधारने की बात पर बल देकर लिखते थे.
  • व्यंग का प्रयोग – वह अपने लिखे सभी लेख को व्यंग का प्रयोग करके लिखते थे, जो उनकी उस समय एक पहचान भीं थी.

.

.

यही कारण है कि उनके लेखन में निर्भीकता पूरी तरह से मौजूद रही थी और साथ ही उसमें व्यंग्य-विनोद का भी कुठ दिखाई पड़ता है.

इस तरह के अन्य अनेक शब्दों पर उन्होंने बहस चलाई.

जन्म और मृत्यु

बालमुकुंद गुप्त का जन्म 14 नवम्बर सन् 1865 ग्राम: गुड़ियानी, जिला रोहतक के हरियाणा में हुआ था.

वे भारतेंदु और द्विवेदी युग की मध्यवर्ती कड़ी माने जाते हैं। 

बालमुकुंद गुप्त की रचनाएं कौन-कौन सी हैं?

शिवशंभु के चिट्ठे, चिट्ठे और खत व खेल तमाशा उनकी प्रमुख रचनाएँ हैं। 

बालमुकुंद गुप्त की भाषा कौन सी थी?

बालमुकुंद गुप्त की भाषा खड़ी बोली हिंदी थी। 

बालमुकुंद गुप्त की मृत्यु कब हुई?

बालमुकुंद गुप्त का 18 सितंबर, 1907 को दिल्ली में निधन हुआ था।

आशा है कि आपको नवजागरण काल के महान लेखक बालमुकुंद गुप्त का जीवन परिचय और साहित्यिक योगदान पर हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य प्रसिद्ध कवियों और महान व्यक्तियों के जीवन परिचयको पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

नीरज

नीरज वर्तमान में Leverage Edu के स्टडी अब्रॉड प्लेटफॉर्म में एसोसिएट कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें स्टडी अब्रॉड, करंट अफेयर्स, NEET परीक्षा, ट्रेंडिंग इवेंट्स, स्टोरी राइटिंग और साहित्यिक विषयों पर लेखन का तीन वर्षों से अधिक का अनुभव है। इससे पहले वे upGrad Campus, Neend App और ThisDay App में कंटेंट राइटर और कंटेंट डेवलपर रह चुके हैं। उन्होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से हिंदी में और दिल्ली विश्वविद्यालय से बौद्ध अध्ययन में मास्टर डिग्रियाँ प्राप्त की हैं। उनसे [email protected] या LinkedIn प्रोफाइल के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।

बालमुकुंद गुप्त की जीवनी, जन्म, मृत्यु, प्रमुख रचनाएँ और साहित्य | Balmukund Gupt Biography Biography, Birth, Death, and Literature in Hindi

बालमुकुंद गुप्त खड़ी बोली और आधुनिक हिंदी साहित्य को स्थापित करने वाले लेखकों में से एक थे.

वह एक पत्रकार भी थे और राष्ट्रीय नवजागरण के सक्रिय पत्रकार रह चुक थे एवं साहित्य-सृजन में काफी सक्रिय रहे थे. पन्द्रह वर्ष की आयु में इनका विवाह रेवाड़ी के एक प्रतिष्ठित परिवार में अनार देवी से हुआ. और एम.ए. 1893 में ‘हिंदी बंगवासी’ के सहायक संपादक होकर कलकत्ता गए और छह वर्ष तक काम किया और नीति संबंधी मतभेद के कारण इस्तीफा दे दिया.

वे खड़ी बोली तथा आधुनिक हिन्दी साहित्य को स्थापित करने वाले लेखकों में से एक थे.

बालमुकुंद जी की उर्दू के नामी लेखकों में गणना होती है एवं उन्होंने कुछ हिंदी तथा बाँग्ला पुस्तकों का उर्दू में अनुवाद भी किया किया है. उन्हें भारतेंदु युग और द्विवेदी-युग के बीच की कड़ी के रूप में जाना जाता है. पत्रकारिता उनके लिए स्वाधीनता संग्राम का हथियार था.

उन्होंने प्रतापनारायण मिश्र के संपर्क से हिंदी के पुराने साहित्य का अध्ययन किया और उन्हें अपना काव्यगुरू स्वीकार किया.

गुप्त जी ने अपने घर गुड़ियानी में रहकर मुरादाबाद के ‘भारत प्रताप’ उर्दू मासिक का संपादन किया और इस बीच अंग्रेजी का अध्ययन करते रहे. उनके पिता का नाम पूरनमल गोयल था. उस समय वह 42 वर्ष की आयु पार करने वाले थे.

जीवन परिचय

बालमुकुंद गुप्त ने विद्यार्थी जीवन से ही उर्दू पत्रों में लेख लिखना शुरू कर दिया था.

आरंभिक शिक्षा उर्दू में हुई एवं बाद में उन्होंने हिंदी लिपि सीखी. उनके पारिवारिक कारणों से गुप्त जी ने आठवीं कक्षा तक ही विधिवत् शिक्षा प्राप्त की, लेकिन स्वाध्याय के द्वारा उन्होंने काफी ज्ञान अर्जित किया.

उनका 18 सितम्बर 1907 में दिल्ली के लाला लक्ष्मी नारायण की धर्मशाला में देहान्त हुआ था.