Inspirational biography in hindi

Home / General Biography Information / Inspirational biography in hindi

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय अभिनेता माने जाते है. ये उस वक्त महिलाओं के हक़ के लिए लड़ रही थी जब महिलाओं को कुछ खास अधिकार नही मिले थे. वह एक वकील और राजनीतिक कार्यकर्ता थे. कठिन से कठिन गणतीय गणना अपने दिमाग से चुटकियों में कर देने वाली ये महिला कोई आम महिला नहीं थी. ए.पी.जे.

inspirational biography in hindi

जगदगुरू शंकराचार्य

जगदगुरू शंकराचार्य को आधुनिक हिन्दू धर्म का जनक माना जाता है । उन्होंने समस्त हिन्दू राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का प्रयत्न किया । हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार में ही उन्होंने अपने पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया था । उन्होंने समाज को धर्म के मार्ग पर चलाने के लिए चार मठों की स्थापना की थी जो भारत के कोने कोने में हैं । ऐसे में अगर आप उनके महान जीवन को शुरुआत से जानना चाहते हैं तो आपको उनकी यह जीवनी जरूर पढ़नी चाहिए ।

जगदगुरू शंकराचार्य जी की जीवनी के लेखक दीनदयाल उपाध्याय हैं । किताब आपको अमेजन पर आसानी से मिल जायेगी जिसका पाठक्रम है:

  • अवतरण
  • बाल्यकाल
  • आकांक्षा
  • ध्यय-पथ
  • गुरु के सान्निध्य में
  • शिक्षा : माया और संसार
  • बंधन से मुति
  • जनजीवन का साक्षात्कार

दीनदयाल जी ने शंकराचार्य जी के जीवन वृतांत को बड़े ही सरल और आसान शब्दों में लिखा है । अगर आप उनके द्वारा बताए गए धर्म के मार्ग पर चलना चाहते हैं और उनके जीवन को जानने में रुचि रखते हैं तो आपको यह किताब जरूर पढ़नी चाहिए । Autobiography books की सूची में इस पुस्तक को शामिल करने का उद्देश यही था कि लोग अपनी जड़ों को जानें और उससे जुड़े ।

10.

अशोक कुमार चट्टोपाध्याय द्वारा लिखितपूर्ण पुरुष योगी राज श्री श्यामाचरण लाहिड़ी

सभी आध्यात्मिक जिज्ञासुओं के लिए, श्रीमान लाहिड़ी महाशय जैसे परम योगी, क्रिया योगाचार्य के जीवन-संस्मरणों तथा जीवनी का उपलब्ध होना ही किसी कार्यसिद्धि से कम नहीं हैI यह महान पुस्तक जीवन के असली खजाने से भरी हुई है, यदि आप ही क्रिया योगी हैं तो यह भली-भांति समझ सकते हैं I

इन महान गुरुओं के सानिध्य में नियमित रूप से क्रिया योग किए जाएं तथा दिए गए आदेशों का पालन किया जाए तो इस प्रकार की शिक्षा-दीक्षा ही हमारे जीवन में कई समस्याओं को हल कर सकती हैI मैं श्री लाहिड़ी महाशय को शीश झुकाता हूं तथा प्रार्थना करता हूं कि वह सभी को हम सभी को आशीर्वाद देंI

इस पुस्तक की भाषा, कहीं-कहीं गूढ़ जान पड़ती है, जिनके भावार्थ विशेष संदेश लिए हुए हैं, अतः आध्यात्मिकता में दिलचस्पी होना आपकी अतिरिक्त मदद करेगाI

भारत के यौगिक दर्शन तथा महान आध्यात्मिकता को समझने मैं यह पुस्तक बड़ी मददगार हैI

अमेज़ॅन इंडिया

Amazon .com (यूएस / ग्लोबल के लिए)

6.

स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda)

स्वामी विवेकानंद जी, जिन्हें आज हम किताबो में पढ़ते है, इनके द्वारा किये गये महान कार्यो को हम अपने स्कूल में पढ़ चुके है. गुरु गोविन्द सिंह (Guru Gobind Singh)

“चिड़ियों से मैं बाज लडाऊ , गीदड़ों को मैं शेर बनाऊ, सवा लाख से एक लडाऊ तभी गोबिंद सिंह नाम कहउँ ” ये किसने नहीं सुनी, ये कहावत सुनते ही अच्छे अच्छे से डरे हुए व्यक्ति में जोश बहर जाता है.

अगर नहीं तो आपको उनकी जीवनी अवश्य पढ़नी चाहिए जिसे सुशील कपूर जी ने लिखा है । 151 पृष्ठों की इस जीवनी में सरदार पटेल जी का पूरा जीवन वृतांत पढ़ने को मिलता है ।

अगर आप Best Biography Books in Hindi की तलाश में हैं तो मैं आपको रिकमेंड करूंगा कि आपको यह जीवनी जरूर पढ़नी चाहिए । इस पुस्तक का पाठक्रम कुछ इस प्रकार है:

  • परिवार व बाल्यकाल
  • जन्म और आरंभिक शिक्षा
  • वकालत की शुरुआत
  • संपन्नता का उजाला
  • पारिवारिक शोक
  • लंदन प्रवास
  • स्वदेश वापसी
  • खेड़ा सत्याग्रह

अन्य ढेरों अध्याय भी हैं जिनमें सरदार पटेल जी के जीवन की हर छोटी बड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं का लेखक ने जिक्र किया है । भारत को नई पहचान देने वाले और नवीन भारत के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जीवनी को हर उस व्यक्ति को पढ़ना चाहिए जिसके अंदर देशप्रेम और राष्ट्रवाद की भावना है । किताब आपको अमेजन पर मिल जायेगी ।

9.

वे स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं से गहरे प्रभावित थे और एक छात्र के रूप में देशभक्ति के लिए जाने जाते थे. दारा सिंह ने 55 की उम्र तक पहलवानी की और 500 मुकाबलों में कभी भी हार का मुँह नही देखा. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

हर युग में बहुत से नायक भी होते है और खलनायक भी पर हमारे इस युग का महानायक सिर्फ अमिताभ बच्चन जी को कहा जाता है.

महात्मा गांधी द्वारा ‘सत्य के साथ मेरे प्रयोग’

यद्यपि उपरोक्त उल्लेख के अनुसार, मैंने महात्मा गांधी द्वारा स्वयं “सत्य के साथ मेरा प्रयोग” के बारे में कुछ बातें पहले से ही बताई हैं, जिनसे यह भी पता चलता ही है कि उन्होंने कुछ समय पर अपने ही बारे में बड़ी ही निर्दयतापूर्वक ईमानदारी दिखाते हुए स्वयं संबंधित घटनाएं तथा प्रयोगो के बारे में बिना झिझक के पूरे विश्व को बताया I यह पुस्तक 20 वीं शताब्दी के सबसे प्रतिष्ठित ऐतिहासिक पात्रों में से एक की अमूल्य अंतर्दृष्टि का वृतांत है, जिनके लिए अल्बर्ट आइंस्टीन ने एक बार कहा था कि “आने वाली पीढ़ी बड़ी ही कठिनाई से इस बात को स्वीकार कर पाएगी कि इस धरती पर मांस और खून से बने ऐसे भी किसी व्यक्ति ने पृथ्वी पर जन्म लिया था। ( यह महात्मा गांधी के बारे में कहा गया ) “।यह दुनिया के सबसे महान वैज्ञानिक के शब्द हैं, इसलिए मुझे लगता है कि आपको इस अद्भुत पुस्तक को पढ़ने के लिए आपको उत्साहित होने की आवश्यकता है।

हम उनके केवल असाधारण नैतिकता, मूल्यों और सिद्धांतों को जानते हैं, हम उनके उस रूप के बारे में सोचते हैं जो बिना किसी दोष के तथा परिपूर्ण है या होना चाहिए!

इनके बारे में और जानने के लिए उनके नाम पर क्लिक करके पढ़ सकते है.

4. यही वजह है कि आज हम इनके बारे में पढ़ने जा रहे है और इनके जीवन और इनके महान कार्यो से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को भी महान बनाने की कोशिश करेंगे. भगत सिंह (Bhagat Singh)

महान क्रन्तिकारी भगत सिंह को पूरा देश जनता है, और उनके बलिदान के लिए नमन करता है.

ये कहना अब गलत नहीं होगा कि दुनिया के हर बड़े देश को भारत और उसके महान लोगो की खास जरुरत होती है.

कुछ ऐसे ही महान लोगो की सूचि और उनके बारे में खास जानकारी हम आपके लिए इस लेख में लाये है. तभी से स्वामी जी का झुकाव सनातन धर्म की तरफ बढ़ा.