Pk shahi biography of albert
Home / Celebrity Biographies / Pk shahi biography of albert
Shahi takes over for Lalit Kishor, who resigned from the position. 2005-2010 तक पीके शाही महाधिवक्ता के पद पर रहे हैं. शाही इससे पहले नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. ललित किशोर ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अब प्रशांत किशोर साही की 22वें महाधिवक्ता के रूप में नियुक्ति हुई है. उन्होंने शिक्षा, पर्यावरण और योजना जैसे अहम विभागों का जिम्मा संभाला था.
The State Law Department issued a notice to that effect on their website. वह 2005-2010 के बीच राज्य के एडवोकेट जनरल थे.
पीके शाही का नीतीश कुमार के साथ पुराना संबंध रहा है. नीतीश कुमार ने 2010-2015 तक उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाया. 2010 में सीएम नीतीश के सत्ता में लौटने के बाद पीके शाही को मंत्रिमंडल में शामिल किया था.
PK Shahi was previously appointed as an Advocate General from 2005
To Read More Please Subscribe to VIP Membership for Unlimited Access to All the Articles, Download Available Copies of Judgments/Order, Acess to Central/State Bare Acts, Advertisement Free Content, Access to More than 4000 Legal Drafts( Readymade Editable Formats of Suits, Petitions, Writs, Legal Notices, Divorce Petitions, 138 Notices, Bail Applications etc.) in Hindi and English.
Click to Subscribe
If you are already a VIP Member, Click to Login Now
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| सीनियर एडवोकेट प्रशांत कुमार शाही को बिहार के 22वें एडवोकेट जनरल के रूप में नियुक्त (Senior advocate Prashant Kumar Shahi became Advocate General of Bihar again) किया है.
कुछ साल पहले उन्होंने पटना उच्च न्यायालय में अपने अभ्यास को फिर से शुरू करने के लिए राजनीति छोड़ दी.
बताते चलें, सीनियर एडवोकेट ललित किशोर 31 जुलाई 2017 को 21वें महा अधिवक्ता के रूप में पटना हाईकोर्ट में नियुक्ति हुए थे. नीतीश कुमार जब मुख्यमंत्री बने थे, तो पीके शाही को महाधिवक्ता नियुक्त किया था.
उन्होंने किन कारणों से इस्तीफा दिया है, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.
(इनपुट-न्यूज)
पीके शाही फिर बिहार के महाधिवक्ता बने, नीतीश सरकार में मंत्री भी रहे, ललित किशोर के इस्तीफे के बाद नियुक्ति
Hindi NewsBihar NewsFormer Minister PK Shahi became the Advocate General of Bihar got the responsibility for the second time replaced Lalit Kishore
एडवोकेट पीके शाही पहले भी बिहार के महाधिवक्ता रह चुके हैं। पी के शाही इससे पूर्व 2005 से 2010 बिहार सरकार के एडवोकेट जनरल रहे। पीके शाही को नीतीश कुमार की सरकार में शिक्षा मंत्री बी बनाया गया।
Sudhir Kumar हिंदुस्तान, पटनाFri, 13 Jan 2023 10:42 PM
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता प्रशांत कुमार शाही को राज्य राज्य ने नया महाधिवक्ता नियुक्त किया है। पीके शाही पूर्व महाधिवक्ता ललित किशोर का स्थान लेंगे। ललित किशोर ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उसके बाद नीतीश कुमार की सरकार ने पीके शाही को एडवोकेट जनरल बनाया है। उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
एडवोकेट पीके शाही पहले भी बिहार के महाधिवक्ता रह चुके हैं। पी के शाही इससे पूर्व 2005 से 2010 बिहार सरकार के एडवोकेट जनरल रहे। पीके शाही को नीतीश कुमार की सरकार में शिक्षा मंत्री बी बनाया गया। मंत्री पद से हटने के बाद उन्होंने फिर से पटना हाईकोर्ट में वकालत करने लगे। राज्य के बड़े अधिवक्ताओं में उनकी गिनती होती है। मंत्री और महाधिवक्ता के तौर पर उनका कार्यकाल बहुत अच्छा रहा। शायद यही वजह है कि उन्हें फइर से एडवोकेट जनरल बनाया गया है। अब वह ललित किशोर की जगह राज्य सरकार का कोर्ट में पक्ष प्रस्तुत करने के लिए एडवोकेट जनरल के पद नियुक्त किया गया है।
इससे पहले बिहार के महाधिवक्ता रहे ललित किशोर ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। उन्होंने अपना त्यागपत्र राज्य सरकार को भेजा है। त्यागपत्र किस कारण से दिया है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। ललित किशोर पिछले करीब 17 वर्षों से पटना हाईकोर्ट में किसी न किसी रूप में सरकार का पक्ष रख रहे थे। पटना हाईकोर्ट में 21वें महाधिवक्ता के रूप में राज्य सरकार ने इनकी नियुक्ति 31 जुलाई 2017 में की थी।
.
सीनियर एडवोकेट ललित किशोर (Senior Advocate Lalit Kishore) के पद से इस्तीफा देने के बाद शाही यह पद संभालेंगे.बिहार सरकार ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी करते हुए शाही को राज्य का एडवोकेट जनरल नियुक्त करने के राज्य के राज्यपाल के फैसले को अधिसूचित किया.