Mashup sonu nigam biography in hindi
Home / Celebrity Biographies / Mashup sonu nigam biography in hindi
तत्यतलर स्कूल से की, जबकि उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है। शुरु से ही गायकी में रुचि होने की वजह से दिल्ली में उन्होंने उस्ताद महाकंजर नवदी से शास्त्रीय संगीत की ट्रेनिंग ली है। आपको बता दें कि जब सोनू निगम 4 साल के थे उस समय से ही उन्होंने गाना शुरु कर दिया था। उन्होंने बचपन से ही स्टेज पर जाकर अपने पिता अगम निगम के साथ गाना शुरु कर दिया था। इसके बाद वे अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आ गए थे। यहां उन्होंने हिन्दुस्तानी क्लासिकल प्रसिद्ध गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान से ट्रेनिंग ली थी और फिर अपनी दमदार गायकी के अंदाज से पूरे देश मेंअपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और आज वे लाखों लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं।
शादी और बच्चे –
साल 2002 में मशहूर गायक सोनू निगम ने मधुरिमा नाम की एक बंगाली लड़की से शादी कर ली। शादी के बाद दोनों कों एक बेटा पैदा हुआ जिसका नाम निवान निगम है।संगीत में करियर –
माइकल जैक्सनके सम्मान और उन्हें श्रद्धांजली देने के लिए ‘’द बीट ऑफ आवर हर्ट्स’’ जारी किया था। सोनू निगम एक ऐसे भारतीय सिंगर है जिनकी लोकप्रियता देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कम नहीं है। उन्होंने एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अमेरिकासमेत कई अलग-अलग देशों में अपने सुरों का जादू बिखेरा है। साल 2008 में यूनाइटेड किंगडम में सीबीएसओ के साथ गाने गाए फिर साल 2011 में अमेरिका में मेस्त्रोस कॉन्सर्ट में मोहम्मद रफी के साथ बेहतरीन गाने गाए। फिर साल 2013 सोनू निगम को यू एस बिलबोर्ड ओंचार्टटेड में सर्वश्रेष्ठ कलाकार के रुप में जगह मिली थी। साल 2015 में सोनू निगम ने गुलाम बंधु के लिए अपनी शानदार आवाज दी है। इस तरह सोनू निगम ने रोमांटिक गाने, सैड गाने देशभक्ति, देश प्रेम के गाने समेत रॉक जैसी लगभग हर तरीके की शैलियों में गाना गाकर लाखों लोगों को मनोरंजित और मंत्रमुग्ध किया है। सोनू निगम को उनकी गायकी की अद्भुत प्रतिभा के लिए कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। सोनू ने अपने अब तक के करियर में 2000 से भी अधिक गानों में अपनी सुरीली आवाज दी है। सोनू निगम ने अपने करियर में सिर्फ हिन्दी गाने ही नहीं गाए हैं बल्कि उन्होंने कन्नड़, तेलगु, मराठी, गुजराती, असमया, ओडिया, नेपाली समेत कई अलग-अलग भाषाओं के गीत गाए हैं। उन्होंने कन्नड़ फिल्मों में ही सिर्फ करीब 600 गानों में अपनी आवाज दी है। सोलो कंपोजर और होस्ट व जज के तौर पर सोनू निगम:सोनू निगम ने सोलो कंपोजर के रुप में भी अपनी हुनर को प्रदर्शित किया है। उन्होंने फिल्म ‘’सिंह साहब द ग्रेट’’ का टाइटल टैक के साथ फिल्म जल एवं सुपर से ऊपर में भी एक कंपोजर के तौर पर म्यूजिक दिया है। इसके अलावा उन्होंने टेलीविजन का मशहूर शो “सा रे गा मा पा’’, “किसमें कितना है दम’’ “सा रे गा मा पा’’ लिटिल चैम्प्स, इंडियन आइडल, “अमूल स्टार व्यॉइस ऑफ इंडिया’’, “एक्स फैक्टर’’ समेत कई अन्य शो में छोटे पर्दे पर एक होस्ट और सेलिब्रिटी जज के रुप में अपनी भूमिका निभाई एवं गायकी के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। कई फिल्मों में भी किया काम, लेकिन नहीं मिली सफलता:सोनू निगम ने फिल्म बेताब में बाल कलाकार के रुप में अभिनय किया इसके अलावा वे फिल्म जॉनी दुश्मन, काश आप हमारे होते और लव इन नेपाल जैसी तमाम फिल्मों में अलग-अलग किरदारों में नजर आए लेकिन फिल्मी करियर में उन्हे कोई खास सफलता नहीं मिली।सम्मान –
सोनू निगम को अपनी गायकी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई बड़े सम्मानों में नवाजा जा चुका है। उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर के तौर पर जी सीने अवॉर्ड, आईफा अवॉर्ड, स्टार स्क्रीन अवॉर्ड, फिल्म फेयर अवॉर्ड, जर्मन पब्लिक बॉलीवुड अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसके साथ ही उन्हें दशक गायक के रुप में बिग स्टार इंटरनेटमेंट अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। साल 2016 में उन्हें पसंदीदा एवरग्रीन सिंगर के रुप में लायंस गोल्ड अवॉर्ड एवं साल 2017 में हरियाणा सरकार की तरफ से हरियाणा गौरव सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। अवार्ड्स:-- 2013 – MTV म्यूजिक एंड विडियो अवार्ड।
- 2013 – बेस्ट मेल वोकलिस्ट फॉर अभी मुझमे कही।
- 2013 – लायंस गोल्ड अवार्ड फॉर अभी मुझमे कही।
- 2013 – जी सिने अवार्ड फॉर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर फॉर अभी मुझमे कही।
- 2013 – बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड फॉर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर फॉर अभी मुझमे कही।
- 2013 – रॉयल स्टैग मिर्ची म्यूजिक अवार्ड फॉर बेस्ट मेल वोकलिस्ट फॉर अभी मुझमे कही।
- 2012 – लायंस गोल्ड अवार्ड फॉर फेवरेट एवरग्रीन सिंगर।
- 2012 – GIMA फॉर बेस्ट ग्लोबल इंडियन कोलाब्रेशन।
- 2011 – GIMA फॉर MTV यूथ आइकॉन।
- 2011 – गीतांजलि वोव्व अवार्ड फॉर लाइव पर्सनालिटी।
- 2010 – GIMA फॉर बेस्ट लाइव परफ़ॉर्मर मेल।
- 2010 – GIMA फॉर मोस्ट पॉपुलर सोंग आल इज वेल।
- 2010 – अमर रिश्ते अवार्ड फॉर जी आइकॉन।
- 2010 – बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड फॉर सिंगर ऑफ़ डिकेड।
- 2009 – इंडियन टेलीविज़न अकादमी अवार्ड फॉर बेस्ट मेल सिंगर।
- 2009 – फिल्म फयर अवार्ड।
- 2008 – एनुअल सेंट्रल यूरोपियन अवार्ड।
- 2008 – GBPA अवार्ड फॉर बेस्ट सिंगर।
- 2008 – फिल्म फेयर अवार्ड फॉर कन्नडा बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर।
- 2008 – इंडियन टेलीविज़न अकादमी अवार्ड फॉर बेस्ट सिंगर मेल।
Editorial Team
सोनू निगम का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, परिवार, शिक्षा, गाने, करियर (Sonu Nigam Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Awards, Wife, Children’s, Sonu Nigam Songs, Sonu Nigam Letest News, Conspiracy, Net Worth, Girlfriend, Marriage, Achivement)
आज हम उनके बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने गायन के क्षेत्र में “उदित नारायण” जी के बाद एक लंबे समय तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में राज किया है वह है ‘सोनू निगम’ जिन्होंने हिंदी और कन्नड़ फिल्मों के अलावा और भी कई भाषाओं में अपनी आवाज से लोगों को मनोरंजन किया है गायन के साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय का कार्य भी किया है।
उन्होंने विभिन्न भारतीय भाषाओं में पॉप एल्बम बो को भी निकाला है और उनमें गाया है, वह मशहूर गायक मोहम्मद रफी को अपनी प्रेरणा मानते है एवं भारतीय फिल्मों में अधिकतम वेतन पाने वाले गायकों की सूची में शामिल है, उन्होंने अभी तक दस अलग भाषाओं में अपनी गानों को गाया है उन्होंने अपने हर तरह के गानों को गाकर यह प्रमाणित किया है कि कठिन परिश्रम सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है।
आज के अपने इस लेख में सोनू निगम का जीवन परिचय (Sonu Nigam Biography In Hindi) हम सोनू निगम जी के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं-
सोनू निगम का जीवन परिचय
| नाम (Name) | सोनू निगम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| पूरा नाम (Full Name) | सोनू कुमार निगम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| उपनाम (Nick Name) | एल्विस प्रेस्ली ऑफ इंडिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| जन्म (Date Of Birth) | 30 जुलाई 1973 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| जन्म स्थान (Birth Place) | फरीदाबाद, हरियाणा (भारत) | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| उम्र (Age) | 49 वर्ष (2023) | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| राशि (Zodiac Sine) | सिंह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| धर्म (Religion) | हिंदू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| नागरिकता (Nationality) | भारतीय | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| गृह नगर (Home Town) | दिल्ली ,भारत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| शिक्षा (Education) | स्नातक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| स्कूल (School) | जे.डी.
सोनू निगम का धर्म क्या है? Ans. सोनू निगम की उम्र अभी 2025 में 52 वर्ष है। Q. सोनू निगम की कुल संपत्ति कितनी है?Ans. सोनू निगम एक मशहूर सिंगर होने के साथ-साथ प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर और कंपोजर भी हैं, जिन्होंने हिन्दू, कन्नड़, गुजराती, तमिल समेत कई भाषाओं में गाना गाकर संगीत की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वे अपनी सुरीली आवाज की वजह से आज लाखों लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं। वहीं सोनू निगम ने न सिर्फ सिंगिग में अपनी हुनर का प्रदर्शन किया है, बल्कि एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया है, तो आइए जानते हैं संगीत की दुनिया के मशहूर गायक सोनू निगम के बारे में कुछ खास बातें- सोनू निगम का जीवन परिचय – Sonu Nigam Biography in Hindiएक नजर में –
जन्म, परिवार, शिक्षा एवं प्रारंभिक जीवन –सोनू निगम एक मशूहर भारतीय सिंगर है, जो कि 30 जुलाई, 1973 को हरियाणाके फरीदाबाद में एक कायस्थ परिवार में जन्मे थे। ऐसा कहा जा सकता है कि सोनू निगम को गायकी का गुण उनके माता-पिता से विरासत में मिला है। सोनू निगम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के जे.डी.टायटलर स्कूल, दिल्ली से प्राप्त की है इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में दाखिला लिया जहां से उन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। सोनू निगम का परिवार (Sonu Nigam Family)
सोनू निगम की शादी (Sonu Nigam Wife’s Name)भारतीय गायक सोनू निगम ने 15 फरवरी 2002 को मधुरिमा निगम से शादी की और उन्हें अपने जीवन साथी के रूप में स्वीकार किया, सोनू और मधुरिमा निगम दोनों का एक बेटा है जिसका नाम निवान निगम है। सोनू निगम का करियर (Sonu Nigam Career)सोनू निगम ने अपने करियर की शुरुआत मात्र 4 साल की उम्र से ही कर दी थी क्योंकि वह अपने पिताजी के साथ बचपन से ही मंच पर गाया करते थे जब उन्होंने अपने पिताजी के साथ “मोहम्मद रफी” के गाने ‘क्या हुआ तेरा वादा’ में अपनी आवाज दी, तब से उनके गायन से प्रसन्न होकर अगम जी उन्हें अपने साथ शादी समारोह में गाने के लिए ले जाने लगे एवं उन्होंने 17 साल की उम्र में अपने पिता के साथ बॉलीवुड का रुख किया। हालांकि करियर के शुरुआती दिनों में मुंबई में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा इस बाद में टीवी सीरीज के प्रमोटर गुलशन कुमार ने उन्हें बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने का मौका दिया और प्लेबैक सिंगिंग के तौर पर उनका पहला फिल्मी गाना जानम फिल्म के लिए था जो कि आधिकारिक तौर पर रिलीज ही नहीं हुई फिर भी रेडियो कमर्शियल्स बनाने लगे और उसमें से कुछ में उन्होंने अभिनय भी किया। इसके बाद सोनू निगम 1995 में पॉपुलर टीवी शो सारेगामापा होस्ट करने लगे। इसके बाद उन्होंने फिल्म बेवफा सनम का गाना अच्छा सिला दिया गया इसके बाद उन्होंने बॉर्डर फिल्म में अनु मलिक द्वारा कंपोज किए गए गाने संदेशे आते हैं को भी गाया जो कि काफी हिट हुआ और लोगों की जुबान पर चढ़ गया। इसके बाद उनके द्वारा फिल्म परदेस में गाए गए गाने ‘ये दिल’ गाने ने भी लोगों का दिल जीत लिया और सन 1999 में टी सीरीज ने सोनू निगम का एल्बम दीवाना रिलीज किया इसमें साजिद-वाजिद ने अपना संगीत दिया था। सोनू निगम जी ने विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में भी गाने गाए हैं और कई पुरस्कार जीते हैं, उन्हें फिल्म कल हो ना हो के टाइटल सॉन्ग और फिल्म अग्निपथ के गाने ‘अभी मुझमें कहीं’ के लिए बहुत सराहना प्राप्त हुई। उन्होंने रोमांटिक, रॉक, सैड, देशभक्ति जैसे हर तरह की शैलियों में गाने गाए हैं। निगम जी बहुत से टीवी शोज में होस्ट के तौर पर एवं जज के रूप में कार्य किया है जिनमें से स्टार प्लस के टीवी शो ‘किसमें कितना है दम’, ‘अमूल स्टार वॉइस ऑफ इंडिया’ एवं ‘छोटे उस्तादों देश की एक आवाज’ और सोनी टीवी पर प्रसारित हुए शो ‘एक्स फैक्टर’ आदि शामिल है। सोनू निगम जी का अभिनय कैरियर बाल कलाकार के तौर पर फिल्में बेताब से शुरू हुआ था बाद में वे ‘जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी’, ‘काश आप हमारे होते’ और ‘लव इन नेपाल’ जैसी फिल्मों में अभिनय करते हुए दिखाई दिए हैं इन सभी फिल्मों को ठीक-ठाक ही रिस्पांस मिला है, किंतु वह अपने अभिनय कैरियर में उतने सफल नहीं हो पाए जितना कि वह अपने गायन करियर में हुए हैं। सोनू निगम जी से जुड़ी ताजा खबर (Sonu Nigam Letest News)बीती रात चेंबूर में एक रूम म्यूजिक इवेंट का फिनाले था जिसमें सिंगर सोनू निगम को आमंत्रित किया गया था सोनू निगम मंच पर अपनी परफॉर्मेंस देकर वापस आ रहे थे तभी बैकस्टेज की सीढ़ियों के पास उन पर एक आदमी ने सेल्फी लेने के बहाने धक्का-मुक्की कर दी। इसी बीच सोनू निगम जी के एक आदमी जो कि उनकी सुरक्षा में लगे हुए थे वह सीढ़ियों से नीचे गिर गए और उन्हें चोटें आई उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया और सोनू निगम जी को वहां से उनके घर भेज दिया गया कहा जा रहा है कि सोनू निगम जी पर हमला करने वाला व्यक्ति वहां का विधायक था। उसने पहले सोनू निगम जी की मैनेजर सायरा के साथ बदतमीजी की और फिर उसके बाद यह हादसा हुआ सोनू निगम ने चेंबूर के पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है और इसके बाद आज सुबह वह अपने पिता के साथ शहर छोड़ कर चले गए हैं उन्होंने मीडिया के द्वारा पूछे जाने पर रात की पूरी घटना बताई और साथ ही यह भी कहा कि आप सब ठीक है। सोनू निगम के कुछ खूबसूरत गाने (Sonu Nigam Songs )
सोनू निगम की उपलब्धियां/पुरस्कार (Sonu Nigam Awards)राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
फिल्म फेयर पुरस्कार
अन्य पुरस्कार
सोनू निगम की पसंदीदा वस्तुएं (Sonu Nigam Favourite Things)
सोनू निगम कौन है?सहगल) | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सोनू निगम जी से जुड़े कुछ विवाद (Sonu Nigam Controversy)
- वर्ष 2015 में राधे मां का समर्थन करते हुए सोनू निगम जी ने राधे मां की तुलना काली मां से की जिसके कारण वह काफी सुर्खियों में आ गए।
- जुहू स्थित सन एंड सैंड होटल में गाने की रॉयल्टी को लेकर उनकी बाबुल सुप्रीयो के साथ तीखी नोकझोंक हुई थी जिसके कारण वह सुर्खियों में आ गए थे।
- अप्रैल 2017 में उन्होंने ‘अजान’ की आवाज के बारे में ट्वीट किया और इस ट्वीट में उन्होंने इसे “जबरदस्ती की धार्मिकता” कहा जिसके कारण वह काफी विवादों में घिर गए।
सोनू निगम की कुल संपत्ति (Sonu Nigam Net Worth)
सोनू निगम जी की कुल संपत्ति $51 मिलियन डॉलर रख गई है जो कि भारतीय रुपया में लगभग ₹403 करोड रुपए होती है, उनकी आय के विभिन्न स्रोत हैं जिनमें से गायन, संगीत निर्देशन, टीवी शोस, ब्रांड विज्ञापन, डबिंग आदि है।
| कुल संपत्ति (Net Worth 2023) | $51 मिलियन |
| कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees) | ₹403 करोड़ |
| सालाना आय (Yearly Income) | ₹25 करोड़ + |
| मासिक आय (Monthly Income) | ₹2 करोड़ + |
| फीस (Fess Per Song) | ₹10 लाख+ |
सोनू निगम जी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
- सोनू निगम जी ने मात्र 3 वर्ष की उम्र में अपना पहला रंगमंच प्रदर्शन एक लोकप्रिय गीत ‘क्या हुआ तेरा वादा’ से किया था।
- उन्हें शुरुआत में शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान द्वारा प्रशिक्षित किया गया है।
- 10 वर्ष की उम्र में उन्होंने फिल्म ‘तकदीर’ में अभिनेता ‘शत्रुघ्न सिन्हा’ की भूमिका निभा कर अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।
- उनका पहला सुपर हिट गीत बेवफा सनम फिल्म का गाना ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’ था।
- अपने शुरुआती दिनों के दौरान वह मोहम्मद रफी के गीतों को गाया करते थे।
- मोहम्मद रफी की तरह उनकी गायन शैली के कारण उन्हें ‘रफी क्लोन’ भी कहा जाता है।
- उन्हें कॉकरोच से डर लगता है।
- उन्हें एक गायको और बॉलीवुड अभिनेताओं की नकल उतारने में काफी आनंद आता है।
- वर्ष 2016 में उन्होंने जुहू की सड़कों पर भिखारी के रूप में गाना गाया और उसे ‘दा रोडसाइड उस्ताद’ नामक शीर्षक दिया।
- वह फिटनेस में काफी विश्वास रखते हैं और तायकोंडो में प्रशिक्षित हैं।
- यदि आज वह गायक नहीं होते तो एक वैज्ञानिक किया अंतरिक्ष यात्री होते।
- 90 के दशक में उनकी एल्बम ‘किस्मत’ और ‘दीवाना’ सुपरहिट रही हैं।
FAQ:
सोनू निगम कौन है?
सोनू निगम एक भारतीय पार्श्वगायक, संगीत निर्देशक और अभिनेता हैं।
सोनू निगम का जन्म कब और कहां हुआ था?
सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई 1973 को फरीदाबाद में हुआ था।
सोनू निगम की पत्नी का क्या नाम है?
मधुरिमा निगम।
सोनू निगम ने कितने गाने गाए हैं?
सोनू निगम में अभी तक दस अलग-अलग भाषाओं में लगभग 2000 से भी अधिक गाने गाए हैं।
सोनू निगम का धर्म क्या है?
सोनू निगम हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं।
सोनू निगम के पिता का क्या नाम है?
अगम कुमार निगम।
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूं की आपको “सोनू निगम का जीवन परिचय | Sonu Nigam Biography In Hindi” पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।
Related
सोनू निगम का परिचय – Sonu Nigam introduction
आज हम आपको यहां सोनू निगम के बारे में बताने जा रहे हैं, Sonu Nigambiography in hindi – सोनू निगम भारतीय गायक, संगीत निर्देशक डबिंग कलाकार और अभिनेता है, जो मुख्य रूप से भारतीय संगीत के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1995 में बेवफा सनम से की थी। सोनू निगम ने कल हो ना हो, सूरज हुआ मद्धम, यह दिल दीवाना और अभी मुझ में कहीं जैसे लोकप्रिय गाने गाए हैं। बॉर्डर फिल्म के गीत संदेशे आते हैं से इन्हें बड़ी सफलता हासिल हुई थी और इनकी उम्र अभी 2025 में 52 वर्ष है। चलिए हम आपको सोनू निगम के जीवन से परिचित कराते हैं –
| पूरा नाम – सोनू निगम |
| जन्म – 30 जुलाई 1973 |
| जन्म स्थान – फरीदाबाद, हरियाणा |
| उम्र – 52 वर्ष, 2025 में |
| व्यवसाय – भारतीय गायक, संगीत निर्देशक डबिंग कलाकार और अभिनेता |
| धर्म – हिंदू |
| राष्ट्रीयता – भारतीय |
| प्रसिद्धि का कारण – प्रसिद्ध भारतीय संगीत निर्देशक |
| वैवाहिक स्थिति –विवाहित |
| नेट वर्थ – लगभग ₹370 करोड़ |
sonu nigam age, Sonu Nigam wikipedia, Sonu Nigam cast, Sonu Nigam biography, Sonu Nigam net worth, Sonu Nigam koun hai, सोनू निगम का धर्म, सोनू निगम के गाने, सोनू निगम का पहला गाना, सोनू निगम बायोग्राफी, सोनू निगम जीवन परिचय Sonu Nigam biography in hindi (गायक)
सोनू निगम जन्म एवं प्रारंभिक जीवन – Sonu Nigam birth and early life
सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई 1973 को फरीदाबाद, हरियाणा में हुआ और उनकी उम्र वर्तमान 2025 में 52 वर्ष है। सोनू निगम का पालन पोषण फरीदाबाद में हुआ, फिर कुछ सालों बाद साल 1991 में उनका परिवार फरीदाबाद से मुंबई आ गया। 3 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला रंग मंच प्रदर्शन दिया, जिसमें उन्होंने सबसे लोकप्रिय गीत क्या हुआ तेरा वादा गाया। सोनू निगम ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1983 में 10 साल की उम्र में फिल्म तकदीर से की थी। सोनू निगम को बचपन से ही संगीत में रुचि रही है, उन्होंने अपने शुरुआती जीवन में काफी संघर्ष किया।
सोनू निगम शिक्षा -Sonu Nigam education
सोनू निगम की शुरुआती शिक्षा जे डी टायटलर स्कूल दिल्ली से हुई, उसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
सोनू निगम परिवार- Sonu Nigam family
सोनू निगम का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था, उनके परिवार में उनके माता-पिता और बहन रहती थी। सोनू निगम के पिता का नाम का अगम कपूर निगम वह गायक थे और उनकी मां का नाम शोभा निगम वह ग्रहणी है। सोनू निगम की दो बहने हैं बड़ी बहन का नाम मीनल और निकिता है। सोनू निगम वर्तमान समय में विवाहित है, उनका विवाह मधुरिमा निगम के साथ हुआ था, उनका एक बेटा भी है जिसका जन्म 25 जुलाई 2007 को हुआ था, उनका नाम निवान निगम है। उनके बेटे वर्तमान समय में दुबई में रहते हैं, और वह अपनी पत्नी के साथ के साथ अंधेरी वेस्ट मुंबई में रहते हैं।
सोनू निगम करियर – Sonu Nigam career
सोनू निगम भारत के उन गायकों में से हैं, जिन्होंने अपनी आवाज़ से संगीत जगत में एक खास पहचान बनाई है। उनका करियर बहुत ही मेहनत, संघर्ष और प्रतिभा का परिणाम है। सोनू ने बचपन से ही गाना शुरू कर दिया था और महज़ 4 साल की उम्र में स्टेज पर अपने पिता के साथ गाना गाया। शुरुआती दिनों में वे मोहम्मद रफ़ी को अपना आदर्श मानकर उनके गाने गाया करते थे। मुंबई आने के बाद सोनू ने कई स्ट्रगल किए और छोटे-छोटे शो, विज्ञापन और ऑर्केस्ट्रा में गाना शुरू किया।
1990 के दशक में उन्हें असली पहचान मिली जब उन्होंने फिल्म “बेताब” (1992) के लिए गाना गाया। लेकिन बड़ी सफलता 1995 में टीवी शो “सारेगामापा” को होस्ट करने से मिली। इस शो से सोनू का चेहरा और आवाज़ पूरे देश में लोकप्रिय हो गई। इसके बाद उनका एलबम “दीवाना” (1999) आया, जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। इसमें “अब मुझे रात दिन”, “दीवाना तेरा” जैसे गाने आज भी बेहद लोकप्रिय हैं। इसके बाद सोनू ने बॉलीवुड फिल्मों में लगातार हिट गाने दिए, जैसे “कल हो ना हो”, “सूरज हुआ मद्धम”, “संधेसें आते हैं”, “दो पल”, और कई सुपरहिट गाने।
सोनू निगम ने न सिर्फ हिंदी फिल्मों में, बल्कि कन्नड़, मराठी, बंगाली, पंजाबी, गुजराती, तमिल, तेलुगु और नेपाली जैसी भाषाओं में भी गाने गाए हैं। उनकी आवाज़ को हर भाषा में उतना ही पसंद किया गया।अपने करियर में सोनू ने कई बार लाइव कॉन्सर्ट किए और दुनिया भर में भारतीय संगीत का नाम रोशन किया। उन्हें कई फिल्मफेयर अवार्ड्स और नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है। सोनू निगम का करियर सिर्फ फिल्मों और एलबम्स तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने रियलिटी शोज़ के ज़रिए भी खूब लोकप्रियता हासिल की।
1995 में उन्होंने टीवी पर म्यूज़िक रियलिटी शो “सारेगामापा” को होस्ट करना शुरू किया। यह शो उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। उनकी प्यारी मुस्कान, शानदार आवाज़ और होस्टिंग स्टाइल ने उन्हें हर घर का चहेता बना दिया। बाद में वे कई म्यूज़िक रियलिटी शोज़ में जज के तौर पर नज़र आए। इनमें शामिल हैं: इंडियन आइडल (सीज़न 1 और 2), सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स, द वॉयस इंडिया।
सोनू निगम शारीरिक बनावट- Sonu Nigam age and height
- उम्र – 52 वर्ष, 2025 में
- हाइट – 5.6 इंच के लगभग
- वजन – 70 किलो के लगभग
- त्वचा का रंग – गोरा
- बालों का रंग – काला
- आंखों का रंग – काला
सोनू निगम सोशल मीडिया अकाउंट- Sonu Nigam social media accounts
सोनू निगम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा रहते हैं। वह ज्यादातर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ से रिलेटेड वीडियो और फोटो शेयर करते हैं। करण मेहरा के इंस्टाग्राम पर 3,713 पोस्ट और 3.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अगर आप सोनू निगम को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं –
Sonu Nigam Instagram- “Click here“
सोनू निगम नेट वर्थ – Sonu Nigam net worth
सोनू निगम की नेट वर्थ के बारे में सार्वजनिक जानकारी कुछ अनुमानित है आधिकारिक, पुख्ता आकड़े नहीं मिले हैं। लेकिन विभिन्न मीडिया पोर्टल्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति लगभग ₹370 करोड़ (करीब $50 मिलियन) के आसपास है। किसी भी व्यक्ति की संपत्ति समय के हिसाब से कम ज्यादा होती रहती है, इसलिए सटीक जानकारी लगाना काफी मुश्किल होता है।
सोनू निगम के बारे में रोचक जानकारिया- Sonu Nigam facts
- सोनू निगम को लोग प्यार से “मॉडर्न टाइम्स के मोहम्मद रफ़ी” कहते हैं, क्योंकि उनकी आवाज़ रफ़ी साहब से मिलती-जुलती मानी जाती है।
- उन्होंने 4 साल की उम्र में ही पहला स्टेज शो किया था और वह गाना था – “क्या हुआ तेरा वादा”।
- सोनू ने न सिर्फ़ गाने गाए बल्कि फिल्मों में अभिनय भी किया है, जैसे जानी दुश्मन और लव इन नेपाल।
- उनका पहला पॉप एलबम “रफ़ी की यादें” था, जिसमें उन्होंने रफ़ी साहब के गाने गाए थे।
- उनका एलबम “दीवाना” (1999) भारतीय पॉप म्यूज़िक के इतिहास का सुपरहिट एलबम साबित हुआ।
- सोनू निगम ने हिंदी के अलावा 20 से ज़्यादा भाषाओं में गाने गाए हैं।
- वे अक्सर अपने कॉन्सर्ट्स में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान मिमिक्री और कॉमेडी भी करते हैं।
- सोनू निगम का नाम एक बार कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भी सबसे ज़्यादा पॉपुलर सिंगर की लिस्ट में शामिल हुआ।
- उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समेत कई सम्मान मिल चुके हैं।
- सोनू निगम सोशल मीडिया पर भी अपनी राय बेबाक़ी से रखते हैं, जिसकी वजह से वे कई बार सुर्खियों में रहे हैं।
FAQ Section
Q.
एल.