Huma qureshi biography in hindi

Home / Celebrity Biographies / Huma qureshi biography in hindi

शर्मा’ उनके गुरु और अभिनय के शिक्षक थे, जिन्होंने उन्हें एहसास दिलाया था कि वह अभिनय कर सकती हैं। हुमा ने अपने थिएटर के दिनों में उनसे अभिनय की प्रारंभिक बहुत सी बातें सीखीं थी।

हुमा कुरैशी का व्यवसायिक जीवन

शुरुआती दौर

साल 2008 में हुमा ने फिल्मो में भूमिकाओं का ऑडिशन देने के लिए मुंबई आने का फैसला लिया था। उन्होंने एक फिल्म के ऑडिशन भी दिया था लेकिन वो फिल्म कुछ कारणों की वजह से बन नहीं पाई थी। हुमा क़ुरेशी ने अपने मॉडलिंग के सफर के दौरान ही ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर’ के साथ उनके टेलीविज़न विज्ञापनों में प्रदर्शित होने के लिए दो साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।

इसके बाद हुमा ने सैमसंग मोबाइल के लिए अभिनेता आमिर खान के साथ एक टीवी विज्ञापन में अभिनय किया था। इसके बाद उन्होंने नेरोलैक के लिए अभिनेता शाहरुख़ खान के साथ भी टीवी विज्ञापन में अभिनय किया था। हुमा ने कई और बड़े बड़े ब्रांस जैसे वीटा मैरी, सफोला ऑय, मेडर्मा क्रीम और नाशपाती साबुन के लिए अपने अभिनय को दर्शाया था। सैमसंग मोबाइल कमर्शियल की शूटिंग के दौरान ही निर्देशक ‘अनुराग कश्यप’ हुमा की अभिनय क्षमता से प्रभावित हुए थे और अनुराग ने उन्हें एक फिल्म में अभिनय कराने का वादा किया था।

इस बारे में बात करते हुए हुमा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था की “मुझे उन पर विश्वास नहीं हुआ था। आप इस व्यवसाय में बहुत सी ऐसी कहानियाँ सुनते हैं, इसलिए मैं उनकी बातो पर भरोसा करके इंतजार नहीं कर सकती थी”। हालांकि, अनुराग कश्यप ने अपनी कंपनी ‘अनुराग कश्यप फिल्म्स’ के साथ हुमा को एक साथ तीन-फिल्मों में अभिनय करने के लिए साइन किया था।

हुमा कुरैशी का फिल्मो का सफर

हुमा क़ुरेशी ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 2012 में की थी। उन्होंने सबसे पहले अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर – भाग 1’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में हुमा ने एक अपराधी की सहायक पत्नी के रूप में अभिनय किया था, जो एक छोटे शहर की महिला के रूप में वर्णित थी और वो अपने आपको गाँव की सबसे सुंदर लड़की समझती है। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘मोहसिना’ था।

इस फिल्म में मुख्य किरदारों को मनोज बाजपाई, पंकज त्रिपाठी, पियूष मिश्रा, रिचा चड्डा, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, अनुरिता झा और विनीत कुमार सिंह ने दर्शाया था। फिल्म को क्रिटिक्स ने बहुत पसंद किया था और साथ ही फिल्म में हुमा के अभिनय की भी बहुत सराहना की गई थी। फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुल 27.52 करोड़ की कमाई के साथ अपना नाम हिट फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था। इसके बाद हुमा को एक बार फिर इसी फिल्म के भाग 2 में देखा गया था, जिसका नाम ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर – भाग 2’ था। इस फिल्म में सभी वही कलाकार थे और वही किरदार थे।

इस फिल्म में एक बार फिर हुमा के अभिनय की सभी ने बहुत तारीफ की थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुल 96.8 करोड़ की कमाई के साथ अपना नाम एक बार फिर हिट फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था। हुमा की ये दूसरी ही फिल्म थी लेकिन बॉलीवुड में सभी उनके अभिनय की इतनी सराहना कर रहे थे की मानो हुमा कितने लम्बे समय से अभिनय कर रही है।

साल 2012 में ही हुमा ने अपनी तीसरी फिल्म में भी अभिनय किया था। यह तीनो फिल्म अनुराग कश्यप के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट की फिल्मे थी और इसी के साथ अनुराग ने अपना वादा पूरा किया था। हुमा की इस तीसरी फिल्म का नाम ‘लव शव ते चिकन खुराना’ था। हुमा ने इस फिल्म में ‘हरमन’ का किरदार अभिनय किया था और इनके साथ मुख्य पुरुष के किरदार को अभिनेता ‘कुनाल कपूर’ ने अभिनय किया था। हुमा की तीसरी फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई की थी और अपना नाम सफल फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था।

साल 2013 में हुमा ने ‘कन्नन अय्यर’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एक थी डायन’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में हुमा ने अभिनेता इमरान हाशमी और अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा और कलकी के साथ अभिनय किया था। इस फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा बहुत सराहा गया था और साथ ही तीनो अभिनेत्रियों के अभिनय की भी तारीफ की थी। फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई की थी और अपना नाम सफल फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था। इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का ख़िताब भी दिया गया था।

इसके बाद हुमा को निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सुजाता’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा अच्छी टिप्पड़ियां मिली थी और दर्शको ने भी फिल्म को पसंद किया था। साल 2013 में हुमा को फिल्म ‘डी डे’ में देखा गया था। इस फिल्म में इनके किरदार का नाम ‘ज़ोया हसन’ था और साथ ही फिल्म में उन्होंने अभिनेता इरफ़ान खान, अर्जुन रामपाल, ऋषि कपूर और श्रुति हसान के साथ अभिनय किया था। इस फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा ठीक ठाक बताया गया था लेकिन दर्शको को यह फिल्म कुछ खास नहीं लगी थी और इसी के कारण फिल्म को बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप लिस्ट में शामिल होना पड़ा था।

साल 2014 में हुमा क़ुरेशी को फिल्म ‘डेढ़ इश्क़िया’ में देखा गया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘अभिषेक चौबे’ थे और यह फिल्म साल 2010 में आई फिल्म ‘इश्क़िया’ का सीक्वल था। फिल्म में हुमा के साथ अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और अभिनेता अरशद वारसी और नसीरुद्दीन शाह ने अभिनय किया था। फिल्म को क्रिटिक्स और जनता, दोनों ने ही बहुत पसंद किया था और बॉक्स ऑफिस में फिल्म ने कुल 270 मिलियन की कमाई के साथ अपना नाम हिट फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था।

साल 2015 की बात करे तो हुमा को उस साल फिल्म ‘बदलापुर’ में देखा गया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘श्रीराम राघवन’ थे और फिल्म में मुख्य किरदारों की भूमिका को वरुण धवन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अभिनय किया था। फिल्म में हुमा ने एक वैश्या का किरदार अभिनय किया था। फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था और इसी के साथ ही फिल्म ने अपना नाम हिट फिल्म की लिस्ट में भी शामिल किया था। इस साल की हुमा की दूसरी फिल्म एक मराठी फिल्म थी जिसके निर्माता ‘उमेश कुलकर्णी’ थे।

फिल्म का नाम ‘हाईवे’ था और हुमा के किरदार का नाम इस फिल्म में ‘महालक्ष्मी’ था। इस फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था और क्रिटिक्स द्वारा भी हुमा के अभिनय को सराहना मिली थी। इसी के साथ फिल्म को बॉक्स ऑफिस में सफल फिल्मो की लिस्ट में भी शामिल किया गया था। इसी साल की हुमा की आखरी फिल्म का नाम ‘एक्स: पास्ट इस प्रेजेंट’ था। इस फिल्म में कुल 11 निर्देशकों ने एक साथ काम किया था और फिल्म में हुमा के साथ अभिनेता ‘अंशुमान झा’ ने अभिनय किया था।

साल 2016 में हुमा क़ुरेशी ने अपने पहले मलयालम फिल्म में अभिनय किया था जिसका नाम ‘वाइट’ था। फिल्म के निर्देशक का नाम ‘उदय अनंथन’ था और फिल्म में हुमा के साथ मुख्य किरदार को अभिनेता ‘माम्मूत्ति’ ने निभाया था। इस फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा बहुत ख़राब टिप्पड़ियां मिली थी, और इसी के साथ फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप लिस्ट में शामिल होना पड़ा था।

साल 2017 की बात करे तो हुमा को उस साल फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ में देखा गया था। इस फिल्म के निर्देशक का नाम ‘सुभाष कपूर’ था और फिल्म साल 2013 में आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल था। फिल्म में मुख्य किरदारों को अक्षय कुमार और हुमा क़ुरेशी ने दर्शाया था। हुमा ने इस फिल्म में अक्षय की पत्नी का किरदार दर्शाया था। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने तो ठीक ठाक टिप्पड़ियां दी थी लेकिन दर्शको द्वारा फिल्म को बहुत पसंद किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुल 1.93 बिलियन की कमाई के साथ अपना नाम ब्लॉकबस्टर फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था। हुमा को उस साल दूसरी बार फिल्म ‘वाइसराय हाउस’ में देखा गया था जो की साल 1947 में हुए भारत के विभाजन पर आधारित थी।

हुमा को इसके बाद फिल्म ‘दुबारा: सी यॉर ईविल’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म के निर्देशक का नाम ‘प्रवाल रमन’ था और फिल्म को 2013 में आई अंग्रेजी फिल्म ‘ओक्युलस’ का रीमेक बताया गया था। साल 2018 में हुमा को अभिनेता रजनीकांत के साथ फिल्म ‘काला’ में देखा गया था। यह फिल्म एक तमिल फिल्म थी। साल 2019 में हुमा ने नेटफ्लिक्स के वेब सीरीज ‘लैला’ में अभिनय किया था जो की इसी नाम की एक किताब पर आधारित है। इस सीरीज में हुमा के अभिनय की सभी ने बहुत तारीफ की थी।

पुरस्कार और उपलब्धियां

  • 2012, फिल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासीपुर’ के लिए ‘मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर डेब्यू – फीमेल’ का अवार्ड मिला था।
  • 2012, फिल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासीपुर 2’ के लिए ‘डेब्यू एक्टर ऑफ़ द ईयर – फीमेल’ और ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस’ का अवार्ड्स मिला था।
  • 2013, फिल्म ‘शार्ट’ के लिए ‘स्पेशल मेंशन’ का अवार्ड मिला था।
  • 2014, फिल्म ‘इश्किया’ के लिए ‘ब्रेकथ्रू सपोर्टिंग परफॉरमेंस – फीमेल’ का अवार्ड मिला था।

हुमा कुरैशी का निजी जीवन

हुमा क़ुरेशी के लव लाइफ की बात करे तो उन्होंने सबसे पहले साल 2007 में एक ‘मनोज तंवर’ नाम के लड़को को डेट किया था। इनके साथ हुए ब्रेकअप के बाद हुमा ने नेहरू प्लेस, दिल्ली के एक बिजनसमैन को डेट किया था, जिनका नाम ‘इब्राहिम अंसारी’ था। इब्राहिम के साथ अलग होने के कुछ समय बाद हुमा का नाम अभिनेता ‘अर्जन बाजवा’ के साथ जुड़ने लगा था। हालांकि इस दोनों के बीच के रिश्ते की पुष्टि फिलहाल तक दोनों में से किसी ने भी नहीं की है। कॉन्ट्रोवर्सी की बात करे तो, हुमा का नाम कन्ट्रोवर्सी में सबसे पहले सलमान खान के भाई सोहेल खान के साथ बढ़ रहे उनके रिश्ते की वजह से सुनाई दिया था।

सोहेल अक्सर हुमा को बहुत महंगे उपहार देने लगे थे, जिसके कारण मीडिया में ऐसी खबरे उड़ने लगी थी की उन दोनों के बीच कुछ और रिश्ता चल रहा है। हालांकि हुमा ने बाद में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था की, सोहेल उनके लिए एक भाई समान है। इसके बाद साल 2014 में भी हुमा का नाम कॉन्ट्रोवर्सी में सुनाई दिया था, जब एक मैगज़ीन के लिए हुमा ने जीरो फिगर को तवज्ज़ो ना देते हुए यह सन्देश किया था की सरीर स्वस्थ होना चाहिए, फिर चाहे इंसान मोटा हो या फिर पतला हो। इस बात को लेकर उन्हें कुछ लोगो ने गलत टिप्पड़ियां भी दी थी।

हुमा क़ुरेशी के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो हुमा को खाने में शामी कबाब, बिरयानी, सुशी, गलौटी, मलाई टिक्का, वालनट पाई, जलेबी, रबड़ी, गाजर का हलवा, खीर कदम, और मिष्टी दोई पसंद है। हुमा के पसंदीदा अभिनेता शाहरुख़ खान, सलमान खान और रनबीर कपूर हैं। अभिनेत्रियों में हुमा को काजोल पसंद हैं। हुमा के पसंदीदा फिल्मो के नाम ‘कागज़ के फूल’, ‘ओम शांति ओम’, ‘हैरी मेट सैली’, ‘टाइटैनिक’ और ‘ब्लू वैलेंटाइन’ हैं। हुमा को अभिनय के अलावा पढ़ना और तैरना बहुत पसंद है।

आप अपने विचार और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

[ratemypost]

इस लेख में, हम आपको एक भारतीय एक्ट्रेस हुमा क़ुरैशी की उम्र, विकी और जीवनी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। इसके अलावा, आप लेख के अंत तक Huma Qureshi के परिवार की तस्वीरें देख सकते हैं। तो, आइए हम Huma Qureshi के व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन पर एक नज़र डालें।

जन्म और परिवार (Huma Qureshi Birth and Family)

हुमा क़ुरैशी का जन्म 28 जुलाई 1986 में नई दिल्ली, भारत में हुआ था। इनके पिता का नाम सलीम कुरैशी है। उनकी माँ का नाम अमीना कुरैशी है वह अपनी माँ से बहुत प्यार करती है। उनके पिता एक रेस्तरां के मालिक है। उनके तीन भाई है जिनका नाम नीम कुरैशी, हसीन कुरैशी और साकिब सलीम है।

उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा दिल्ली से पूरी की। उसके बाद, उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई गार्गी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक किया।

हुमा क़ुरैशी का करियर – Huma Qureshi Career

Huma Qureshi एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं। उनका बचपन से ही अभिनय में रुचि था। वह मॉडलिंग में अपना करियर बनाना चाहती थी।

वो एक बार सैमसंग का एक ऐड शूट कर रही थी, तभी अनुराग कश्यप की नज़र उनपर परी और उनका अभिनय अनुराग को पसंद आ गया। और अनुराग ने अपनी अगली फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिया उन्हें साइन कर लिया। गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के दोनों पार्ट में हुमा को बहुत अच्छा रेस्पोंसे मिला। हुमा ने लैला नाम की एक वेब सीरीज में भी काम किया।

उन्होंने और भी कई सुपर हिट फिल्मे की है जैसे :- डी-डे (2013), जॉली एलएलबी 2 (2013), डेढ़ इश्क़िया (2014), बदलापुर (2015), पार्टिशन: 1947

यह भी पढ़ें:- रियाज़ अली के बारे में यहा पढ़े

Huma Qureshi Wiki, Age, Family, Boyfriend, Biography, Huma Qureshi & More By Biography In Hindi, Huma Qureshi income, education, Huma Qureshi Wikipedia, bio

हुमा क़ुरैशी का संक्षिप्त जीवनी – Huma Qureshi Short Biography

नामहुमा क़ुरैशी
उपनामHuma Qureshi
जन्म28 जुलाई 1986
जन्म स्थलनई दिल्ली, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्मइस्लाम
राशिसिंह (Leo)
पिताजी (Father)सलीम कुरैशी
माताजी (Mother)अमीना कुरैशी
बहन ( Sister )ज्ञात नहीं है
भाई ( Brother )नीम कुरैशी, हसीन कुरैशी, साकिब सलीम
विवाहअविवाहित
प्रेमि ( Boyfriend )मनोज तवंर (2007),
इब्राहिम अंसारी (वर्ष 2008),
अर्जुन बाजवा (अभिनेता) 2012,
अनुराग कश्यप निदेशक (अफवाह, 2014)[ref]timesofindia[/ref]
मुदस्सर अजीज, निदेशक (2019- वर्तमान)
निवास स्थान नई दिल्ली, भारत
स्कूलदिल्ली पब्लिक स्कूल, मध्य प्रदेश
सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर
कॉलेजगार्गी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
शिक्षा योग्यताइतिहास में स्नातक
पेशाअभिनेत्री, मॉडल
हिंदी फिल्म डेब्यू गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012)
टीवी डेब्यूउपनिषद गंगा (2012)
मलयालम फिल्म डेब्यू व्हाइट (2016)
हॉलीवुड फिल्म डेब्यू वायसराय हाउस (2017)
तामिल फिल्म डेब्यूकाला (2018)

सम्पत्ति
ज्ञात नहीं है

Huma Qureshi Net worth 22 crore

उन्हें प्रति फिल्म लगभग 2-3 करोड़ का वेतन मिलता है

Huma Qureshi Boyfriend, Husband – हुमा क़ुरैशी प्रेमि, पति

Huma Qureshi के तो कई सारे बॉयफ्रेंड थे और बहुत सारे अफवाह भी है लेकिन अभी उनके बॉयफ्रेंड का नाम Mudassar Aziz है जो एक फिल्म Director है।

Huma Qureshi On Social Media

Social Media Social Media Id Social Media Followers
WikipediaHuma Qureshi
Tik Tok
Instagramiamhumaq3.3 million Followers
Youtube
Twitterhumasqureshi3.5 million Followers
Facebookhuma.qureshi5,145,130Followers

Huma Qureshi Body Measurement

लम्बाई (लगभग) सेंटीमीटर में – 165 cm
मीटर में – 1.65
इंच में – 5′ 4″
वजन (लगभग)किलोग्राम में – 65 किग्रा लगभग
पाउंड में – 143 lbs
शारीरिक माप (लगभग)36-28-36
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

मनपसंद चीजें

  • शाहरुख खान, सलमान खान उनके पसंदीदा अभिनेता हैं।
  • काजोल उनकी पसंदीदा अभिनेत्री है।
  • शम्मी कबाब, बिरयानी उनकी पसंदीदा भोजन हैं।
  • श्रेया घोषाल उनके पसंदीदा गायक हैं।
  • सचिन तेंदुलकर उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं।
  • ज़ारा उनकी पसंदीदा फैशन ब्रांड हैं।
  • नृत्य करना, यात्रा करना उन्हें बहुत पसंद है।

Huma Qureshi Pic, Photo, Image

https://www.instagram.com/p/B8F9NoHDVwm/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

यह भी पढ़ें :- करीना कपूर के बारे में यहा पढ़े

https://www.instagram.com/p/B2lDsFDDcgL/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

यह भी पढ़ें :- Tik Tok Star Mr Faisu के बारे में यहा पढ़े

https://www.instagram.com/p/BxrRB2WjGM7/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

यह भी पढ़ें :- Tik Tok Queen Jannat Zubair के बारे में यहा पढ़े

Categories Actress | अभिनेत्री, Bollywood | बॉलीवुडTags Huma Qureshi actress in hindi, Huma Qureshi age, Huma Qureshi biography in hindi, Huma Qureshi boyfriend, Huma Qureshi brother, Huma Qureshi family, Huma Qureshi height, Huma Qureshi hindi, Huma Qureshi husband, Huma Qureshi in hindi, Huma Qureshi jivani, Huma Qureshi jivani in hindi, Huma Qureshi ka lambai, Huma Qureshi ki उम्र, Huma Qureshi net worth, Huma Qureshi wiki in hindi, Huma Qureshi wikipedia in hindi, हुमा क़ुरैशी, हुमा क़ुरैशी का जीवन परिचय हिंदि मे

Huma Qureshi Biography Wiki Age Height Weight Family Film History and More in Hindi

हुमा कुरैशी बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री है I हुमा की जन्म तिथि 28 जुलाई 1986 है और उनका जन्म स्थान दिल्ली है I हुमा के पिता का नाम सलीम कुरैशी है I सलीम खुरेशी रेस्टोरेंट मालिक है इनका रेस्टोरेंट दिल्ली में है और पूरी दिल्ली में 10 रेस्टोरेंट की शाखाये फैली हुई है I हुमा की माता जी का नाम अमीना कुरैशी है यह कश्मीर मूल की निवासी है I हुमा का एक भाई भी है जिनका नाम शाकिब सलीम है I शकीब भी एक अभिनेता है I

हुमा दिल्ली के कालका जी जो की साउथ दिल्ली में है रहती थी और उनका बचपन यही बीता है I हुमा ने अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद गार्गी कॉलेज से इतिहास में स्नातक की उपाधि ली है I हुमा ने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद थिएटर ज्वाइन किया और अपने अभिनय को निखारा और एक परिपक्व एक्ट्रेस बनने के लिए काफी मेहनत की I

Height   5’7 feet Inch

Weight   52 Kg

Age        32 years (2018)

हुमा कुरैशी मॉडलिंग करियर I Huma Qureshi Modeling Career

हुमा कुरैशी बचपन से ही बहुत सुन्दर और आकर्षक व्यक्तित्व की रही है I अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद बहुत आसानी से इन्हे मॉडलिंग के ऑफर आने शुरू हो गए थे I हुमा ने शुरवात में मॉडलिंग भी की और एक सफल मॉडल भी रही अपने मॉडलिंग के लिए इन्हे भारत के विभिन्न शहरो में भी जाना पड़ता था I  हुमा ने बहुत से कमर्शियल ऐड में भी काम किया है जैसे सैमसंग आदि I

Huma Qureshi Filmy Career in Hindi I हुमा कुरैशी फिल्मी करियर

हुमा एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार से थी जिसके वजह से उनका फ़िल्मी सफर इतना आसान न था I उनके पिता ये नहीं चाहते थे की वो बॉलीवुड में काम करे लेकिंग उनके भाई ने उन्हें पूरा सहयोग किया I हुमा का फिल्मो में आने का सफर भी बहुत रोचक कहानी से जुड़ा है I एक बाद हुमा सैमसंग के कमर्शियल ऐड के लिए मुंबई गयी थी शूटिंग के दौरान अनुराग कश्यप जो की बॉलीवुड के डायरेक्टर प्रोडूसर है उनकी नज़र हुमा पर पड़ी और वो उनकी प्रतिभा को पहचान गए और फिल्म गैंग ऑफ़ वासेपुर 1 के लिए उन्हें साइन कर लिया I इसके बाद हुमा गैंग ऑफ़ वासेपुर 2 में भी दिखाई दी I

हुमा ने बहुत ही जल्दी दर्शको के दिलो को जीत लिया और बॉलीवुड फिल्म एक थी डायन में दिखाई दी फिल्म बॉक्स ऑफिस पे सफल रही I इसके बाद बदलापुर और डेढ़ इश्किया जैसी फिल्मो में भी दिखाई दी

Huma Qureshi Favorite Things in Hindi

– हुमा कुरैशी को रीडिंग और स्विमिंग करना बहुत पसंद है I

– खाने में शमी कबाब, बिरयानी और गाजर का हलवा हुमा को बहुत ही पसंद है I

– हुमा का फेवरेट एक्टर रणबीर कपूर, शाह रुख खान और सलमान खान है ी

– फेवरेट एक्ट्रेस की अगर बात करे तो हुमा को कजोल देवगन बहुत अच्छी लगती है I

– फेवरेट फिल्म में कागज़ के फूल, ॐ शांति ॐ और टाइटैनिक (हॉलीवुड) पसंद है I

– हुमा की पसंदीदा घूमने की जगह बाली है I

Categories Entertainment

Huma Qureshi Biography in Hindi | हुमा क़ुरैशी जीवन परिचय

वास्तविक नाम हुमा सलीम क़ुरैशी व्यवसाय अभिनेत्रीशारीरिक संरचनालम्बाई (लगभग)से० मी०- 170
मी०- 1.70
फीट इन्च- 5' 7”वजन/भार (लगभग)65 कि० ग्रा०शारीरिक संरचना (लगभग)36-28-35आँखों का रंग काला बालों का रंग काला करियरडेब्यू फिल्म (अभिनेत्री) - गैंग्स ऑफ वासेपुर - भाग 1 (2012)
व्यक्तिगत जीवनजन्मतिथि 28 जुलाई 1986आयु (2018 के अनुसार)32 वर्षजन्मस्थान नई दिल्ली, भारतराशि सिंहराष्ट्रीयता भारतीयगृहनगर नई दिल्ली, भारतस्कूल/विद्यालय ज्ञात नहीं महाविद्यालय/विश्वविद्यालय गार्गी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्लीशैक्षणिक योग्यता इतिहास में स्नातकधर्म इस्लाम शौक/अभिरुचिआत्मकथा और जीवनी पढ़ना, तैराकी करना विवाद • सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान और हुमा कुरैशी की निकटता की अफवाहें फ़ैल रही थीं, क्योंकि सोहेल कथित रूप से उन्हें कुछ महंगे उपहार दे रहे थे। हालांकि, हुमा ने ट्विटर पर इस अफवाह की निंदा करते हुए, कहा कि "सोहेल मेरे भाई के समान है।"
• वर्ष 2014 में, 'Be Unstoppable' मुहीम के तहत, वह फेमिना मैग्जीन के पृष्ठ (Cover) पर दिखाई दीं: जिसमें उनके हाथ में एक प्रतिरूप भी था। यह तस्वीर यह प्रदर्शित करती है कि एक सुडौल क़द-काठी वाली महिला की स्वीकार्यता भी समाज में होनी चाहिए। हालाँकि, हुमा को इसके लिए काफी सराहना मिली, लेकिन साथ ही साथ उनके इस कार्य की आलोचना भी हुई।
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां वैवाहिक स्थिति अविवाहित बॉयफ्रैंड्स • मनोज तवंर (वर्ष 2007 में वेंकी के छात्र)
• इब्राहिम अंसारी (वर्ष 2008 में नेहरू प्लेस के व्यवसायी)
• अर्जुन बाजवा (अभिनेता)
परिवारपति कोई नहीं बच्चे कोई नहीं माता-पिता पिता - सलीम कुरैशी (एक रेस्तरां के मालिक)
माता - अमीना कुरैशी
भाई-बहन भाई - साकिब सलीम (छोटा, अभिनेता), नीम कुरैशी और हसीन कुरैशी
बहन - कोई नहीं पसंदीदा चीजेंपसंदीदा भोजनशामी कबाब, बिरयानी, सुशी, गलौती, मलाई टिक्का, अफगानी / मेथी / अचारी चिकन, वॉलनट पाई, जलेबी, राबरी, गाजर का हलवा, खीर कदम, मिश्ती डोईपसंदीदा अभिनेता रणबीर कपूर, शाहरुख खान और सलमान खानपसंदीदा अभिनेत्री काजोल पसंदीदा फ़िल्में बॉलीवुड : कागज़ के फूल (1959), ओम शांति ओम (2007)
हॉलीवुड : हैरी मेट सैली (1989), टाइटैनिक (1997), ब्लू वेलेंटाइन (2010)पसंदीदा निर्देशक Martin Scorsese, राजकुमार हिरानीपसंदीदा फैशन ब्रांडज़ारापसंदीदा इत्रDaisy by Marc Jacobsपसंदीदा फैशन डिजाइनरवरुण बहलपसंदीदा रेस्तरांसलीम, दिल्लीपसंदीदा गंतव्यबालीधन संबंधित विवरणकार संग्रह लैंड रोवर फ्रीलैंडर
आय (लगभग)₹2-3 करोड़ प्रति फिल्म कुल संपत्ति (लगभग)₹20 करोड़

हुमा कुरैशी भारतीय फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मो के अलावा तमिल, मलयालम और अंग्रेजी फिल्मो में भी अपने अभिनय को दर्शाया है। हुमा ने अपने अभिनय के व्यवसाय से पहले कुछ समय मॉडलिंग के व्यवसाय में भी काम किया था। हुमा ने सबसे पहले टीवी विज्ञापनों में अभिनय करना शुरू किया था और फिर उन्हें फिल्मो में अभिनय करने का मौका मिला था।

हुमा ने हिंदी फिल्मो में ‘गैंग्स ऑफ़ वासीपुर’, ‘एक थी डायन’, ‘लव शव ते चिकन खुराना’, ‘बदलापुर’, ‘डेढ़ इश्क़िया’, ‘जॉली एलएलबी 2’ जैसी बड़ी फिल्मो में अभिनय किया है। हुमा क़ुरेशी ने अपने अभिनय की वजह से कुछ अवार्ड्स को भी अपने नाम किया था। हुमा को अपनी पहली ही फिल्म में किए गए अभिनय की वजह से बहुत मात्रा में लोकप्रियता मिलनी हासिल हुई थी।

हुमा कुरैशी का प्रारंभिक जीवन

हुमा क़ुरेशी का जन्म 28 जुलाई 1986 को नई दिल्ली में हुआ था। हुमा ने एक मुस्लिम परिवार में जन्म लिया था। हुमा के पिता का नाम ‘सलीम क़ुरेशी’ था जो की दिल्ली में एक रेस्टुरेंट के मालिक है। उनके रेस्टुरेंट का नाम ‘सलीम्स रेस्टुरेंट’ है। हुमा की माँ का नाम ‘अमीना क़ुरेशी’ है जो घर परिवार को सम्हालने का काम करती हैं। हुमा के तीन भाई हैं जिनका नाम साक़िब क़ुरेशी, नईम क़ुरैश और हसीन क़ुरेशी है। साक़िब क़ुरेशी भी पेशे से अभिनेता ही है।

हुमा का परिवार में कालकाजी, साउथ दिल्ली में रहता है। हुमा ने अपनी स्कूल की पढाई पूरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्याल के ‘गार्गी कॉलेज’ से हिस्ट्री ऑनर में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी। बाद में हुमा एक थिएटर में शामिल हो गई थी और कुछ थिएटर प्रस्तुतियों में प्रदर्शन भी किया था।

‘एन.

huma qureshi biography in hindi

के.